रेड जोन से आए लोगों की समूह जांच के लिए तेज किया जाएगा अभियान, प्रत्येक तीसरे व्यक्ति का नमूना लेने का रखा लक्ष्यः उपायुक्त

Spread with love

हमीरपुर, 15 मई, 2020। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला में रेड जोन से आने वाले लोगों की समूह जांच कर नमूने लिए जा रहे हैं। अभी तक प्रत्येक छठे व्यक्ति का नमूना जांच हेतु भेजा जा रहा है और अब प्रत्येक तीसरे व्यक्ति का नमूना लेने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल के उपरांत 12 मई तक जिला में बाहरी राज्यों से 15 हजार से अधिक लोग पहुंचे हैं और इनमें से लगभग 10 हजार लोग रेड जोन से आए हैं।

गृह संगरोध में रह रहे इन व्यक्तियों की ग्रुप सेंपलिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए जिला में विशेष एक्टिव केस फांइडिंग अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आए लगभग 4500 लोग गृह-संगरोध की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। ऐसे सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूर्ण चिकित्सा जांच के उपरांत संगरोध अवधि पूर्ण करने संबंधी प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे 14 दिन के उपरांत भी तभी घर से बाहर निकलें जब उन्हें यह प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाए।

उन्होंने बताया कि अभी भी लगभग 7500 लोगों ने हमीरपुर जिला में आने के लिए पंजीकरण करवाया है। प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप रेड जोन से आने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से संस्थागत संगरोध केंद्रों में ही 14 दिनों तक संगरोध रहना होगा।

छठे या सातवें दिन इनके नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। अगर नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो संबंधित व्यक्ति शेष संगरोध अवधि कड़े गृह-संगरोध में बिता सकेगा अन्यथा उसे आइसोलेशन सुविधा स्थल भेजा जाएगा।

गृह-संगरोध में भी उन्हें परिवार से पूरी तरह से पृथकवास में ही रहना होगा। उल्लंघना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में संस्थागत संगरोध के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और लगभग छह हजार क्षमता के संगरोध केंद्र पंचायतों एवं विभिन्न स्थानों पर चिह्नित किए गए हैं।

संस्थागत संगरोध केंद्र में नोडल अधिकारी तथा छह पंचायतों पर एक सेक्टर मेजिस्ट्रेट रखा गया है। ऐसे 38 सेक्टर मेजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जो संबंधित उपमंडलाधिकारी (ना.) को रिपोर्ट करेंगे और वहां से सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि जिला के बैरियर पर ही बाहर से आए लोगों को जरूरी जानकारी सांझा करनी होगी। इसमें जिस स्थान से वे आए हैं और यहां जिला में उनका स्थायी पता सहित फोन नंबर इत्यादि का ब्यौरा लिया जाएगा।

रेड जोन से आए लोगों को नाके पर ही संस्थागत संगरोध केंद्र के बारे में जानकारी देकर संबंधित नोडल अधिकारी को भी सूचना भेज दी जाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे कोई भी जानकारी न छिपाएं और संगरोध नियमों का कड़ाई से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: