रविवार को लगी राजनीतिक रौनकों के बीच राणा ने फिर दर्जन भर लोगों को कांग्रेस में करवाया शामिल

Spread with love

सुजानपुर। विधानसभा चुनावों के बाद सुजानपुर में निरंतर चले सियासी खेल के शह और मात में कांग्रेस में लोगों का शामिल होना निरंतर जारी है। रविवार को लगी राजनीतिक रौनकों में कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने अनके जन प्रतिनिधियों सहित दर्जन भर लोगों को कांग्रेस में शामिल करवाया।

यह जानकारी सुजानपुर कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश ने दी। यहां यह कहना भी गलत नहीं होगा कि विधायक राजेंद्र राणा के सियासी व्यवहार व विश्वास के चलते एक तरह से पार्टी से ज्यादा उन पर भरोसा करते हुए लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

5 जुलाई को इस कड़ी में ग्राम पंचायत लंबरी के उपप्रधान, पूर्व सैन्य अधिकारी जगदीश चंद, ग्राम पंचायत जंदडू़ के उप प्रधान, पूर्व सुबेदार बख्शी राम, ग्राम पंचायत लंबरी के वार्ड नं 4 के सदस्य जयकर्ण, पनोह के सेवानिवृत अशोक कुमार, सपाहल ग्राम पंचायत के रमेश डोगरा, रूप लाल, कांता देवी आदि कई लोग कांग्रेस में शामिल हुए।

कांग्रेस में शामिल हुए इन लोगों के कारण बीजेपी की जमीनी सियासत को झटका लगा है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजिंदर कौंडल, सपाहल पंचायत के प्रधान अशवनी कुमार, ब्लाक सुजानपुर के पूर्व सैनिक विंग के अध्यक्ष कैप्टन मदन लाल, पूर्व बीडीसी मेंबर एकता कुमारी, पूर्व महिला मंडल प्रधान रेखा देवी, लता देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यहां यह भी गौरतलब है कि सुजानपुर में जहां कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा निरंतर युवाओं पर पकड़ बनाते हुए लगातार उन्हें पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विधायक राजेंद्र राणा निरंतर सेवा साधना को साबित करते हुए लोगों को कांग्रेस से जोडऩे में काफी हद तक सफल हो रहे हैं।

पंचायती चुनावों से पहले जन प्रतिनिधियों को कांग्रेस में शुमार करवाना, विधायक राजेंद्र राणा की पंचायती राज चुनावों में पकड़ की राजनीति की दृष्टि से भी उनकी इस अडवांस सियासत को देखा जा रहा है।

राजेंद्र राणा रविवार को ग्राम पंचायत सपाहल के मूनााणा, सपाहल- 1, सपाहल- 2 ग्राम पंचायत पटलांदर के गांव छैल, कोट व ग्राम पंचायत चमियाणा के कनेरड़ इन गांवों में कोरोना महामारी बचाव में जन जागरण अभियान के तहत सेनेटाइजर, मास्क व जूस बांटने के लिए निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: