मुख्यमंत्री ने की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सराज के लोगों की सराहना

Spread with love

शिमला, 15 जून, 2020। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सराज भाजपा मंडल जिला मंडी की वर्चुअल रैली को शिमला से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि देश के विभिन्न भागों में फंसे दो लाख से अधिक लोगों को विशेष रेलगाड़ियों और बसों के माध्यम से वापिस लाया गया है तथा इस विपत्ति की घड़ी में प्रदेश के बाहरी राज्यों में फंसे एक भी व्यक्ति को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से डिजिटल माध्यम से जुड़कर अत्यंत प्रसन्न हैं, हालांकि कोविड-19 के कारण उनके लिए व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि सराज क्षेत्र के लोगों द्वारा एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में 25 लाख रुपये का अंशदान दिया गया है। उन्होंने सराज क्षेत्र के लोगों का कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए भी धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए सभी पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से उन्होंने स्वयं बात की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लोगों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों पर पूरा विश्वास है तथा वे उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा समय रहते लिए गए निर्णय के कारण ही यह संभव हुआ है कि आज भारत में कोरोना के कारण मृत्यु दर विकसित देशों की तुलना में कम है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण 15 सबसे अधिक विकसित देशों में 4.30 लाख लोगों की जान गई है, जहां की कुल जनसंख्या 142 करोड़ है, जबकि भारत की जनसंख्या 135 करोड़ है तथा यहां अभी तक 9500 मृत्यु कोरोना के कारण दर्ज की गई है।

जय राम ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि धन अभाव को विकास के आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकासात्मक परियोजनाओं को तय समय अवधि में समाप्त करने के लिए समुचित धन जारी किया जाएगा।

मण्डी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित हैं तथा उन्होंने भारत को विश्व महाशक्ति बनाने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री आंके जाने पर भी बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
%d bloggers like this: