शिमला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज प्रदेश में अटल टन्नल रोहंताग के लोकार्पण के लिए जिला कुल्लू के मनाली में सासे हेलीपैड पर पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय वित्त एवं काॅरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वागत किया।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सांसद राम स्वरूप शर्मा, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुन्डू, उपायुक्त कुल्लू डाॅ रिचा वर्मा और अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।