शिमला। जनजातीय मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां मंडल के प्रदेशाध्यक्ष जवाहर शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश के एसएमसी अध्यापकों के संबंध में समीक्षा याचिका दायर करने के विषय पर आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और इस विषय पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों में उत्कृष्ट शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा इन क्षेत्रों के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
जवाहर शर्मा ने कहा कि एसएमसी अध्यापक राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।