शिमला, 27 जून, 2020। प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा 500 वेंटिलेटर प्राप्त हुए हैं। यह सभी वेंटिलेटर केंद्र द्वारा निशुल्क मुहैया करवाये गए हैं।
इनमें 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर हैं जबकि 322 आईसीयू वेंटिलेटर हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर डी धीमान ने दी।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में कम वेंटिलेटर पर चिंता जताई थी और केंद्र से वेंटिलेटर देने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री के आग्रह पर केंद्र सरकार ने प्रदेश को 500 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए हैं।