शिमला,7 मई 2020। ऊना जिले के 18 लोग पिछले 40 दिनों से देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से पश्चिम बंगाल फंसे पड़े हैं।
यह लोग मार्च महीने में अपने किसी रिश्तेदार की शादी में वहां गए थे, इसी दौरान लॉक डाउन की वजह से अब तक अपने घर ऊना नहीं पहुंच पा रहें है। प्रशासन और प्रदेश सरकार से कई बार गुहार लगाने के बावजूद इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
यह बात प्रदेश कांग्रेस आपदा सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने कही।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस नेताओं ने इन लोगों की दास्तान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज कर यह मामला सरकार के समक्ष रखने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि यह मामला नोडल अधिकारी के समक्ष रखते हुए इनको वापिस लाने का भरोसा दिया है। हिमराल ने बताया है कि जब तक प्रदेश सरकार की ओर से कोई अनुमति पत्र उन्हें नहीं जाता तब तक उन लोगों का वहा से निकल पाना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इन लोगों के आर्थिक हालात भी ऐसे नहीं हैं कि वह अब ज्यादा दिनों तक वहा रह सकें।
हिमराल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि वह पश्चिम बंगाल सरकार को इन लोगों की सहायता का आग्रह करें व इन्हें प्रदेश में इनके घर ऊना लाने की कोई व्यवस्था की जाए।