पंकज डडवाल ने संभाला निदेशक (आपॅरेशन) के रूप में कार्यभार

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के नव नियुक्त निदेशक (आपॅरेशन) के रूप में नियुक्त इंजीनियर पंकज डडवाल ने अपना कार्यभार बोर्ड मुख्यालय विद्युत भवन में संभाल लिया है।

निदेशक आॅपरेशन हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के पद पर काम कर रहे इंजीनियर वी पी सिंह को हिमाचल प्रदेश पाॅवर टांसमिशन काॅर्पोरेशन का नया प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया गया है।

आरईसी कुरूक्षेत्र से विद्युत अभियान्त्रिक में स्नातक ईं पंकज डडवाल प्रदेश के एक जाने माने विद्युत अभियन्ता हैं और इससे पहले हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड सहित वह कई विद्युत संस्थानों में विद्युत आपूर्ति और विशेषकर विद्युत आपूर्ति में सुरक्षा सम्बन्धी कार्यों को देख चुके हैं।

इस नियुक्ति से पहले ईं डडवाल राज्य सरकार में मुख्य विद्युत निरीक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे। दौलतपुर चलेट, जिला ऊना में 13 अप्रैल 1963 को जन्मे इंजीनियर डडवाल को विद्युत के परिचालन, वितरण और विद्युत सुरक्षा के क्षेत्र में 34 सालों का अनुभव है।

डडवाल ने हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड में वर्ष 1986 से उपमंडल अधिकारी विद्युत के पद से अपना कैरियर शुरू किया था और बाद में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड में ही अधिशाषी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता और मुख्य अभियन्ता के पद पर पदोन्नत होते हुए अब निदेशक आॅपरेशन के पद पर नियुक्त हुए हैं।

पंकज डडवाल को एक बिजली विशेषज्ञ के साथ-साथ एक प्रमुख समाज सेवी के रूप में भी जाना जाता है। वह वर्तमान में एचपी स्टेट सेंटर इंस्टीटयूट आॅफ इंजीनियरस के अध्यक्ष पद पर भी काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: