जुलाई के पहले सप्ताह से GSTR-1 फॉर्म में निल जीएसटी एसएमएस दाखिल कर सकेंगे 12 लाख रजिस्टर्ड जीएसटी करदाता : अनुराग ठाकुर

Spread with love

शिमला, 28 जून 2020।

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने आर्थिक सुधार की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाए जाने के अंतर्गत जुलाई के पहले सप्ताह से जीएसटी करदाताओं के लिए GSTR-1 फॉर्म में निल जीएसटी को एसएमएस से दाखिल किए जाने की सुविधा शुरू करने की जानकारी दी है व इस से लाखों करदाताओं को बड़ी राहत मिलने की बात कही है।

अनुराग ठाकुर ने कहा ”कोरोना आपदा से देशवासियों को जितनी ज़्यादा से ज़्यादा राहत मिल सके केंद्र की मोदी सरकार उस दिशा में हर ज़रूरी कदम उठा रही है। आने वाले समय में साल 2020 को सुधारों के वर्ष के तौर पर याद रखा जायेगा।

देश के लाखों रजिस्टर्ड जीएसटी करदाताओं के लिए मोदी सरकार जुलाई के पहले सप्ताह से GSTR-1 फॉर्म में निल जीएसटी को एसएमएस दाखिल करने की सुविधा की शुरुआत करने जा रही है।

केंद्र सरकार के इस फ़ैसले से जीएसटी करदाताओं को बहुत बड़ी राहत मिलने जा रही है। इस से पूर्व 8 जून से GSTR-3B निल रिटर्न को एसएमएस के माध्यम से दाखिल करने की सेवा केंद्र सरकार पहले ही शुरु कर चुकी है। कुल मिलाकर हमने इस संकट के समय में करदाताओं की सुविधा के लिए प्रभावी और निर्णायक कदम उठाए हैं और आगे भी हम इस सिलसिले को जारी रखेंगे।”

अनुराग ठाकुर ने कहा ”अभी तक करदाताओं को अपना रिटर्न भरने के लिए पोर्टल पर अपने खाते में लॉग इन करना व हर महीने या प्रत्येक तिमाही में फॉर्म GSTR-1 में आपूर्ति का विवरण देना होता था मगर एसएमएस का माध्यम उनकी इस प्रक्रिया को सुगम बनाएगा।

एसएमएस के माध्यम से फॉर्म जीएसटीआर -1 दाखिल करने के इस कदम से 12 लाख से अधिक पंजीकृत करदाताओं के लिए जीएसटी अनुपालन में सुधार होगा और वे अब अपने व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और रिटर्न और बयान दर्ज करने की चिंता नहीं कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: