जल विद्युत परियोजनाओं ने वर्ष 2019-20 के दौरान लक्ष्य से अधिक किया बिजली उत्पादन

Spread with love

शिमला, 28 जून, 2020। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के अतंर्गत आने वाली जल विद्युत परियोजनाओं ने वर्ष 2019-20 के दौरान लक्ष्य से अधिक बिजली उत्पादन कर 109.4187 करोड़ रूपये अतिरिक्त राजस्व कमाया है।

यह अतिरिक्त राजस्व रांशि 3 रूपये 60 पैसे राष्ट्रीय औसत बिजली खरीद लागत के आधार पर आकीं गयी है।126 मैगावॉट लारजी जल विद्युत परियोजना, 120 मैगावॉट संजय जल विद्युत परियोजना, 66 मैगावॉट बस्सी पावर हाउस परियोजना और 60 मैगावॉट गिरि पावर हाउस परियोजना हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की प्रमुख परियोजनाएं हैं।

अन्य विद्युत गृह जिसमें 22.5 मैगावॉट घानवी-चरण प्रथम, 16.95 मैगावाट आन्ध्रा. 10 मैगावाट घानवी- चरण 2, 6 मैगावॉट बिनवा, 10.50 मैगावॉट गज इत्यादि शामिल हैं, ने वर्ष 2019-20 में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक विद्युत उत्पादन कर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

इन विद्युत गृहों ने 403.26 मैगावॉट के लक्ष्य के मुकाबले 454.999 मैगावॉट ऊर्जा उत्पन्न की है जो लक्षित विद्युत उत्पादन की तुलना में 18.36 प्रतिशत अधिक है।

अतिरिक्त उत्पादन के कारण वर्ष 2019-20 में लारजी, भाबा और बस्सी जल विद्युत परियोजनाओं से सकल राजस्व क्रमशः 36.37 करोड़ रूपये, 30.72 करोड़ रूपये और 11.3 करोड़ रूपये प्राप्त हुआ है, वहीं दूसरी ओर गिरि और अन्य विद्युत गृहों से क्रमशः 12.56 करोड़ रूपये और 18.62 करोड रूपये, अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है।

परियोजनाओं की इस शानदार उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक सहित अन्य निदेशकों ने इन परियोजनाओं में काम करने वाले विद्युत बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: