जिला शिमला में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले, मुम्बई से लौटे थे वापिस

Spread with love

शिमला में एडमिट महिला की मौत, कोरोना से मौत का आंकड़ा हुआ 4

शिमला, 25 मई, 2020। जिला में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह लोग 18 मई को मुम्बई से वापिस लौटे थे।

यह लोग मूलतः जिला के चौपाल क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं।

इनको मतियाना में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था।

यह तीनों युवक बताए जा रहे हैं जिनकी आयु 20 से 30 वर्ष के दरमियान है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि इन लोगों का किसी से भी मेल मिलाप नहीं हुआ है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने बताया कि हमीरपुर की महिला जो आईजीएमसी में दाखिल थी और जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उनकी कल रात मौत हो गयी है।

वह किडनी की समस्या से ग्रसित थी।

उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।

प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अभी तक कुल 209 मामले आ चुके हैं और सक्रिय मामले 142 हो गए हैं।

वहीं कोरोना से अभी तक प्रदेश में चार लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: