ऊना। कोरोना संकट से जूझ रहे कोरोना योद्धाओं की मदद कर रहे देवदूतों का जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ऊना ने सम्मान किया है।
अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर मिनी सचिवालय ऊना परिसर में कर्मचारियों व उपायुक्त कार्यालय आने वाले लोगों को मुफ्त भोजन कराने वाली गुरू का लंगर सेवा समिति का तालियां बजाकर स्वागत किया और उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, सहायक आयुक्त डॉ रेखा कुमारी सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने देवदूतों का हौसला बढ़ाया। डीसी ने समिति के स्वयंसेवकों को बैच भी पहनाए।
इस अवसर पर डीसी ने कहा कि गुरू का लंगर सेवा समिति सहित जिला की अनेकों स्वयंसेवी संस्थाएं संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऊना ऐसी सभी संस्थाओं व व्यक्तियों का आभारी है।