गुम्मा में उमंग ने लगाया रक्तदान शिविर, 41 ने किया रक्तदान

Spread with love

शिमला, 17 मई, 2020। उमंग फाउंडेशन ने गुम्मा पंचायत एवं तीन अन्य युवा संगठनों के साथ मिलकर आईजीएमसी शिमला के लिए गुम्मा, तहसील सुन्नी में रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 41 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन पंचायत की प्रधान मीरा देवी ने स्वयं पहली बार रक्तदान करके किया।

इस अवसर पर लोगों को रक्तदान एवं कोरोना के बारे में जागरूक भी किया गया।

रक्तदान करने वालों में युवाओं की संख्या अधिक थी जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। इनके अलावा खून दान करने वालों में युवक मंडल जजेहड़, संजीव रांगटा, भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर, मझीवड़ पंचायत के उप प्रधान खेमराज, पीएचसी इंचार्ज डॉ नितेश ठाकुर, मनोरमा चौहान और स्मृति शर्मा आदि शामिल थे।

शिविर के संयोजक एवं उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि पीएचसी गुम्मा में आयोजित इस शिविर में स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने विशेष उत्साह दिखाया।

शिविर के आयोजन में युवक मंडल जजेहड़, युवक मंडल एवं प्रगति संगठन गुम्मा और नेटी विकास संघ डाबरी ने बराबर की हिस्सेदारी की।

शिविर लगाने में स्थानीय युवाओं प्रदीप ठाकुर संजीव रांगटा, गोपाल ठाकुर और उप प्रधान सुरेन्दर ठाकुर तथा नरसिंह दत्त शर्मा ने सहयोग दिया।

उमंग फाउंडेशन की ओर से प्रो अजय श्रीवास्तव, विनोद योगाचार्य, संजीव शर्मा, विपुल सूद, मोनिका नेगी, ऊषा ठाकुर, अभिषेक भागड़ा, तेजू नेगी, कोमल शर्मा, विपाशा श्रीवास्तव, कार्तिक शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: