शिमला। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर बड़ी छलांग लगाई है।
पिछले 24 घंटों में हिमाचल में 144 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज किए गए। वहीं 117 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।
कल प्रदेश के 9 जिलों से कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। लाहुल व स्पिति, कुल्लू और किन्नौर जिला में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
जिला सिरमौर में कल हुए कोरोना विस्फोट में 51 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला कांगड़ा में 14, सोलन जिला में 27, जिला ऊना में 19 और जिला शिमला और हमीरपुर में 12-12 मामले प्रकाश में आये हैं।
इसके अलावा बिलासपुर जिला में 4, जिला मंडी में 2 और जिला चम्बा में 3 केस सामने आए हैं।
कल हुए कोरोना विस्फोट में सिरमौर जिला से सबसे ज्यादा 51 मामले सामने आए हैं।
इसमें नाहन से ही कुल 16 मामले सामने आए हैं।
नाहन मेडिकल कॉलेज की दो नर्सों सहित चौहान का बाग से दो युवक, सुंदर बाग कालोनी से 35 वर्षीय युवक पॉजिटिव आए हैं।
वहीं शहर के अन्य हिस्सों से 19 वर्ष से 50 वर्ष तक 9 पुरूष पॉजिटिव मिले हैं।
पटवार खाना मोगीनंद से 32 साल, मालोवाला से 34, मलगांव में 32 वर्षीय, एसीसी सीमेंट एजेंसी से 27 साल का व्यक्ति, कमरऊ में 70 साल, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में 65, कांडो कांसर में 25 व मोगीनंद में 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा देर रात आयी रिपोर्ट में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पांवटा अस्पताल में भी एक नर्स पॉजिटिव पाई गई है।
इसके साथ ही जिला में 21 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
ऊना जिले में 19 नए मामलों में अस्पताल में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी व क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चार महिला सफाई कर्मी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
उपमंडल हरोली के बाथड़ी का 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
ऊना उपमंडल के जलग्रां टब्बा की 24 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है। ऊना के गलुआ का 41 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।
गांव धमांदरी की 65 वर्षीय महिला व गगरेट नगर पंचायत का 57 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
जिला में 5 लोग स्वस्थ हुए हैं।
कांगड़ा जिला में कोरोना आठ सेना के जवान, धर्मशाला अस्पताल में 39 वर्षीय लैब तकनीशियन और टांडा अस्पताल में भी एक 25 वर्षीय डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। नूरपुर में 52 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।
जिला में 5 लोगों ने कोरोना को हराया है।
हमीरपुर जिले में एक स्टाफ नर्स सहित 4 दिन के दो नवजात शिशु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं प्रदेश में कल एक मौत भी कोरोना के कारण दर्ज की गई है।
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 5781 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले अब 1439 हो गए हैं।
अभी तक 4266 लोग कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश से 42 लोग बाहर चले गए हैं और 32 लोगों का इस बीमारी के कारण निधन हुआ है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सोलन से सामने आए हैं। यहाँ कुल 1409 कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 392 है। यहाँ 972 लोग ठीक हुए हैं। 6 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।
39 लोग प्रदेश से बाहर चले गये हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर अब सिरमौर जिला है जहाँ कुल मामले 840 और सक्रिय केस 278 हैं। जिला में 561 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है।
ऊना जिला में अभी तक 450 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 324 लोग ठीक हो चुके हैं और 123 सक्रिय मामले हैं। 1 व्यक्ति की जान गई है जबकि 2 लोग बाहर चले गए हैं।
हमीरपुर जिला में भी अभी तक 505 मामले पाए गए हैं। यहाँ सक्रिय मामले 84 हैं। 417 लोग ठीक हो चुके हैं और 4 लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।
चम्बा जिला में 403 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 79 सक्रिय मामले हैं जबकि 319 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहाँ 4 लोगों की मौत कोरोना से जबकि एक कोरोना पॉजिटिव की मौत अन्य कारण से हुई है।
जिला बिलासपुर में आज तक 300 कोरोना पॉजिटिव के मामले रिपोर्ट हुए हैं । यहाँ 119 सक्रिय मामले हैं और 181 लोग बीमारी को अलविदा कह चुके हैं।
मंडी जिला में 397 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 37 सक्रिय मामले हैं, 353 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 7 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
शिमला जिला में आज तक 320 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 84 सक्रिय मामले हैं, 233 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 व्यक्तियों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है। यहाँ भी एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत अन्य कारण से हुई है।
जिला कांगड़ा में 797 केस सामने आए हैं। 178 सक्रिय मामले हैं। 612 लोग स्वस्थ हो गए हैं। सात व्यक्तियों की मौत हो गयी है।
वहीं जिला कुल्लू में अभी तक 271 मामले सामने आए हैं। 231 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 39 अभी उपचाराधीन हैं। एक व्यक्ति प्रदेश से बाहर चला गया है।
जिला किन्नौर से 81 मामले सामने आए हैं। 23 सक्रिय मामले हैं जबकि 58 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
जिला लाहौल व स्पिति से 8 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहाँ 3 सक्रिय मामले हैं और 5 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
प्रदेश में आज तक 211028 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 204435 लोग नेगेटिव पाए गए हैं। 812 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
5781 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं । 1439 सक्रिय मामले हैं, 42 लोग प्रदेश से बाहर चले गए है और 32 लोगों की मौत हुई है।