कोरोना से रहें सावधान और सुरक्षित
शिमला/ मंडी। ये तस्वीरें सरकाघाट की उस मां की हैं, जिनके जिगर का टुकड़ा कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से दुनिया से विदा हो गया था। बेटे के अंतिम समय तक साथ रही मां को भी कोरोना हो गया था।
आज वो मां ठीक होकर घर चली गयी। दृश्य बहुत ही हृदय विदारक था जब ये मां मंडी के अभिलाषी कोविड सेंटर से स्वस्थ होकर बाहर आई।
बाहर आते ही यह बेचारी मां अपने बेटे को याद करके जोर जोर से रोने लगी।
ये बेदर्द कोरोना इतना निर्दयी और ख़ौफ़नाक है कि इस मां को रोने के लिए कंधा और सहारा देने वाला भी कोई नही था।
बेचारी अकेली एम्बुलेंस तक पहुँची और सिसकते हुई गुमसुम एम्बुलेंस में बैठ गयी।
स्थिति इतनी गमगीन थी कि हर कोई भावुक था और आंखों में आंसू थे।
भगवान ऐसा समय किसी मां को न दिखाए और इस मां को भी इतनी ताकत दे कि वो किसी तरह इस सदमे से बाहर आ जाएं।
कोरोना ने ऐसे जख्म दिए हैं जो कभी नहीं भरने वाले हैं।
इसलिए सरकार सभी से बार बार आग्रह कर रही है कि सावधान रहें।
खुद भी सुरक्षित रहें और अपनों को भी सुरक्षित रखें।