शिमला 23 जून, 2020। कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे सतलाई पंचायत के दो गांव चिखर और झंडी के लोगों को बहुत परेशानी पेश आ रही है। लोगों का कहना है कि रात्रि के समय बहुत कम वोल्टेज होने के कारण विशेषकर विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है। कई बार रात्रि को मोमबती अथवा लैंप जलाने की नौबत आ जाती है।
चिखर निवासी नेत्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ महीने पहले अधीशासी अभियंता विद्युत शिमला से भेंट करके उन्हें इस क्षेत्र की कम वोल्टेज की समस्या बारे अवगत करवाया था परंतु आज तक इस क्षेत्र की बिजली लाईनों में कोई सुधार देखने को नहीं हुआ।
इनका कहना है कि लोगों द्वारा सिंचाई के लिए लगाई गई लिफ्टें भी बंद पड़ी है जिससे किसान नकदी फसलें भी नहीं उगा पा रहे हैं।
सहायक अभियंता विद्युत जुन्गा कमल देव ने बताया कि झंडी में शीघ्र ही 63 केवी ट्रॉस्फार्मर स्थापित किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र की कम वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।