नाहन। उपमण्डल पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत माजरा चौक से एसबीआई बैंक की तरफ जाने वाली लिंक रोड़ के दोनो तरफ के क्षेत्र, ग्राम पंचायत डांडा के डांडापगार का वार्ड नम्बर 5, ग्राम पंचायत धौलाकुंआ में धौलाकुंआ बाइला चौक से उपर की ओर धौलाकुंआ गिरीनगर रोड पर सुनकर नंदी पुल के दोनो तरफ का क्षेत्र व धौलाकुंआ बाईलाचौक से राष्ट्रीय राजमार्ग-72 में शराब के ठेके तक के दोनो तरफ का क्षेत्र, राष्ट्रीय राजमार्ग-72 पर धौलाकुंआ बाईलाचौक से भीषण स्वीट शॉप के दोनों तरफ का क्षेत्र, ग्राम पंचायत कुन्जा मातरलियों में अरविन्द कुमार व अजीत सिंह तोमर के घर से रतीराम और अमित कुमार के घर के दोनो तरफ का क्षेत्र, ग्रा पंचायत बद्रीपुर के वार्ड नम्बर 2 में किशनपुरा रोड़ पर हरीचंद सेवानिर्वत अध्यापक और आर्मी कोचिग सेन्टर परशुराम कॉलोनी से ऊपर की ओर सुधीर गुप्ता और सुखबीर सिंह गुजर के घर तक, ग्राम पंचायत सतौन का वार्ड नम्बर 5 व 7 और ग्राम पंचायत कुन्जा मातरलियों में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गीता ठाकुर मकान नम्बर 68 के घर के बाई तरफ एसएम त्रिपाठी मकान नम्बर 74 और गीता चौहान मकान नम्बर 81 के घर की दाई ओर जागर कपूर मकान नम्बर 75 तक के क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज जारी किए।
इसके अतिरिक्त पांवटा साहिब नगर पालिका परिषद के वार्ड न 9 में मुन्नालाल वाली गली के दोनों तरफ इन्द्र मोहन व सुरज प्रकाश के घर से सजीव शर्मा व मोहम्मद अरीफ के घर तक, वार्ड नम्बर 12 के एकता कॉलोनी में अतुल चौधरी व ओपी सिगला के घर से सतीश शर्मा व रामेशवर के घर तक तथा सैनी सदन और होली लाल के घर के दोनो तरफ राकेश भारद्धाज व त्रिशला देवी के घर तक, वार्ड नम्बर 9 में समस्त पुलिस कॉलोनी, देवी नगर को भी कन्टेंनमेंट जोन से बाहर कर दिया है।