युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने चौपाल के लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध सिंह

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। जिला शिमला के उपण्डल चौपाल के 22 वर्षीय अनिरुद्ध सिंह की इंडियन आर्मी में बतौर लेफ्टिनेंट नियुक्त होने से चौपाल उपमंडल में खुशी की लहर है।

अनिरुद्ध सिंह वार्ड नंबर 2 नगर पंचायत चौपाल के निवासी हैं। उन्होंने आठवीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की।

9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई चंडीगढ़ के एसटी जोसफ स्कूल से की। अनिरुद्ध ने एनडीए का टेस्ट उतीर्ण कर देश की सेवा में कदम रखा।

हालाँकि सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए भी उनका सिलेक्शन हुआ था परन्तु उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद अनिरुद्ध सिंह देश सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हुए।

प्रोटोकॉल के मुताबिक माता-पिता को बुलाया गया और उन्होंने लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध सिंह को आयोजित सम्मान सेरेमनी समारोह में कंधे पर स्टार लगा कर अपने बेटे को देश की सुरक्षा के लिए समर्पित किया।

लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध सिंह की माता विजय कुमारी केस्टा बतौर प्रवक्ता और पिता मोहन केस्टा शिक्षा विभाग से बतौर प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हुए हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर चौपालवासियों ने उन्हें तथा उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ने तथा देश प्रेम की प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध सिंह के लेफ्टिनेंट नियुक्त होने से गांव में हर युवा उनसे प्रेरणा ले रहा है और हर व्यक्ति स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: