प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से किया प्रचार

Spread with love

शिमला। सूचना एवं जन सम्र्पक विभाग के अंतर्गत स्वर साधना कला मंच के कलाकरों द्वारा जिला शिमला के निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत मंढोड़घाट व जुणी तथा लोटल वेलफेयर सोसायटी के कलाकरों द्वारा जिला शिमला के ठियोग निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठियोग व गवाही देवी मोड में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।

इसके अतिरिक्त कोविड-19 के निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन करने बारे लोगों को जागरूक करने व नशे से होने वाले नुकसान व बचाव बारे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

इस अवसर पर सांस्कृतिक दलों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धावस्था पेंशन, गृहणी सुविधा योजना, हिम केयर, सहारा योजना आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

कलाकारों ने बताया कि आज के समय में अधिकतर युवा वर्ग नशे की ओर झुक रहा है। युवा जो हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य होते हैं, वे आज नशे की बुरी लत में पढ़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

यहां तक आज के समय में पुरुष तो पुरुष बहुत सी महिलाएं भी नशे की चपेट में आ रही हैं। बहुत से घर नशे की वजह से बर्बाद होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी देश का भविष्य है। हमें नशे जैसी चीज़ को एक शौक के रूप में भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। हमें इससे दूर ही रहना चाहिए और ज्यादातर युवाओं को जागरूक करना चाहिए। अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है, तो हमें नशे जैसी चीज को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।

इस अवसर पर कलाकारों ने उपस्थित लोगों से कोरोना वायरस बचाव के लिए हाथों को बार-बार धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा मुँह को मास्क से ढक कर रखना आदि नियमों की अनुपालना करने का आग्रह भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: