यादशक्ति बढ़ाने के लिए करें यह उपाय

Spread with love

आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 10 दिसम्बर 2021

दिन – शुक्रवार

विक्रम संवत – 2078

शक संवत -1943

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – हेमंत

मास – मार्ग शीर्ष मास

पक्ष – शुक्ल

तिथि – सप्तमी शाम 07:09 तक तत्पश्चात अष्टमी

नक्षत्र – शतभिषा रात्रि 09:48 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद

योग – हर्षण सुबह 08:22 तक तत्पश्चात वज्र

राहुकाल – सुबह 11:10 से दोपहर 12:32 तक

सूर्योदय – 07:06

सूर्यास्त – 17:56

दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

विशेष –

सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

स्वास्थवर्धक विशेष प्रयोग

यौवनदाता :

१० – १५ ग्राम गाय के घी के साथ २५ ग्राम आँवले का चूर्ण, ५ ग्राम शहद तथा १० ग्राम तिल का तेल मिलाकर प्रात: सेवन करने से दीर्घकाल तक युवावस्था बनी रहती है।

यादशक्ति बढ़ानेे हेतु :

प्रतिदिन १५ से २० मि.ली. तुलसी रस व एक चम्मच च्यवनप्राश का थोडा-सा घोल बना के सारस्वत्य मंत्र अथवा गुरुमंत्र जपकर पियें। ४० दिन में चमत्कारिक फायदा होगा।

वीर्यवर्धक योग :

४ – ५ खजूर रात को पानी में भिगो के रखें। सुबह १ चम्मच मक्खन, १ इलायची व थोडा-सा जायफल पानी में घिसकर उसमें मिला के खाली पेट लें। यह वीर्यवर्धक प्रयोग है।

कलह-क्लेश, रोग व दुर्बलता मिटाने का उपाय

जिसको घर में कलह-क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटाना हो वह इस चौपाई की पुनरावृत्ति किया करें।

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार।
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।

मुँह से बदबू

नमक और काली मिर्च मिला के कभी – कभी मंजन करें तो मुँह की बदबू चली जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: