जनजातीय क्षेत्रों में विंटर स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित कर युवाओं को अंतराष्ट्रीय मंचो के लिए किया जा रहा तैयार : नेगी

Spread with love

शिमला। जनजातीय क्षेत्र के युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति आकर्षण एवं विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी लगातार प्रयासरत हैं।

हाल ही में 26 दिसंबर को जिला किन्नौर के कल्पा व सांगला में आईस हॉकी रिंग का निर्माण कर इस खेल का सफल ट्रायल केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता मे किया गया।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि काजा में इसी महीने आईस हॉकी स्पीति कप 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्पीति की आइस हॉकी एसोसिएशन काफी वर्षो से आइस गेम्स करवा रही है और बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है।

इनकी अंडर 19 की महिला और पुरुष टीम पिछले तीन वर्षों से नेशनल लेवल पर खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं पिछले साल महिला पुरूष की टीम ने कांस्य पदक जीता था।

स्पीति में बहुत जगहों पर प्राकृतिक तरीकों से बर्फ जमाकर खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में स्पीति में करीब 500 लोग विंटर स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किन्नौर में भी आइस पर खेले जाने वाली विभिन्न गेम्स के विकास के लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं। किन्नौर आइस एसोसिएशन इस दिशा में अच्छा कार्य कर रही है।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस वर्ष कल्पा और सांगला में प्राकृतिक तरीके से बर्फ जमा कर इस खेल को प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। वहीं प्रदेश, खासकर जनजातीय क्षेत्रों, में जहां भी संभावना होगी वहां इन खेलों को प्रोत्साहन देने का काम सरकार करती रहेगी।

राजस्व, बागवानी, जनजातीय एवं जन शिकायत मंत्री ने उम्मीद जताई कि जनजातीय क्षेत्रो के युवा इन साहसिक विंटर गेम्स में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: