29 लाख की राशि के गबन का आरोप
शिमला/ चम्बा। थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो चम्बा में एक शिकायत पत्र की जांच के उपरांत, सुरेन्द्र कुमार (तत्कालीन सीनियर ऑडिटर, एचआरटीसी यूनिट चम्बा) के विरुद्ध धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला धारा 420, 409, 467, 468, 471 & 13 (2) पीसी एक्ट 1988 के तहत पंजीकृत किया गया है।
सुरेन्द्र कुमार पर आरोप था कि हिमाचल पथ परिवहन निगम चम्बा के कर्मचारियों के देय भुगतान जैसे नाईट ओवरटाइम अलाउंस, ओवर टाइम अलाउंस, पे एरियर, वेतन, मेडिकल रैम्बर्समेंट, ग्रेचूईटी, लीव एनकेशमेंट, टी ए क्लेम व जीपीएफ इत्यादि की राशि को लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में न डाल कर इसने अपने व परिवार के बैंक खातों में डालकर 29 लाख से अधिक राशी का गबन कर लिया है।
विजिलैंस चम्बा की जाँच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर यह मामला दर्ज किया गया है व आगामी जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक, राज्य सतर्कता एवम भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो, उतरी खण्ड, धर्मशाला, बलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।