कोरोना ने प्रदेश में तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 110 मामले, सोलन जिला अब पहले स्थान पर, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट

Spread with love

शिमला। देश की तरह प्रदेश में भी कोरोना अब तेजी से पांव पसारने लगा है। पिछले कल एक ही दिन में रिकॉर्ड 110 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

जिला सोलन में स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है। कल फिर यहां एक साथ 42 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा शिमला जिला में 23, जिला सिरमौर में 21, जिला कांगड़ा में 12, जिला बिलासपुर में 3, जिला हमीरपुर, मंडी, चंबा व ऊना में 2-2 केस और जिला कुल्लू में एक मामला सामने आया है।

सोलन में बीबीएन क्षेत्र में कल 38 मामले सामने आए हैं। एक मामला सोलन और 3 मामले धर्मपुर से प्रकाश में आये हैं।

वहीं शिमला जिला में ज्यूरी कॉलोनी के एसजेवीएनएल में संस्थागत अवरोध में रह रहे आईटीबीपी की बटालियन के जवानों का कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला भी रुक नहीं रहा है।

यहाँ कल एक साथ 18 जवान के पॉजिटिव पाए गए हैं। कांगड़ा जिले में भी सेना के 10 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं।

शिमला शहर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। प्रशासन ने कोरोना का मामला आते ही ढली बाजार को बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां से पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए हैं। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ढली बाजार में दूध बेचने का कार्य करता है। दो व्यक्ति रोहड़ू में पॉजिटिव आए हैं।

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 1631 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले अब 538 हो गए हैं।

अभी तक 1067 लोग कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश से 15 लोग बाहर चले गए हैं और 9 लोगों का इस बीमारी के कारण निधन हुआ है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सोलन से सामने आए हैं। यहाँ कुल 374 कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 238 है। यहाँ 130 लोग ठीक हुए हैं और 6 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर अब कांगड़ा जिला है जहाँ कुल मामले 346 और सक्रिय केस 47 हैं। जिला में 295 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और दो की मौत हुई है जबकि 6 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

ऊना जिला में अभी तक 164 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 125 लोग ठीक हो चुके हैं और 39 सक्रिय मामले हैं।

हमीरपुर जिला में भी अभी तक 283 मामले पाए गए हैं। यहाँ सक्रिय मामले 13 हैं। 267 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।

चम्बा जिला में 80 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 22 सक्रिय मामले हैं जबकि 57 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहाँ एक कोरोना पॉजिटिव की मौत अन्य कारण से हुई है।

जिला बिलासपुर में आज तक 66 कोरोना पॉजिटिव के मामले रिपोर्ट हुए हैं । यहाँ 18 सक्रिय मामले हैं और 48 लोग बीमारी को अलविदा कह चुके हैं।

मंडी जिला में भी 50 मामले ही रिपोर्ट हुए हैं। 12 सक्रिय मामले हैं, 36 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

शिमला जिला में आज तक 94 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 48 सक्रिय मामले हैं, 43 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 व्यक्तियों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है। यहाँ भी एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत अन्य कारण से हुई है।

जिला सिरमौर में 110 केस सामने आए हैं। 70 सक्रिय मामले हैं। 7 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं और 33 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

वहीं जिला कुल्लू में अभी तक 21 मामले सामने आए हैं। 7 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 14 अभी उपचाराधीन हैं।

जिला किन्नौर से 39 मामले सामने आए हैं। 18 सक्रिय मामले हैं जबकि 21 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

जिला लाहौल व स्पिति से 4 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहाँ कोई सक्रिय मामला नहीं है और चारों लोग स्वस्थ हो गए हैं।

प्रदेश में आज तक 116795 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 115063 लोग नेगेटिव पाए गए हैं।

1631 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं । 538 सक्रिय मामले हैं, 15 लोग प्रदेश से बाहर चले गए है और 9 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: