सुजानुपर का घाला गांव जुड़ा सड़क सुविधा से, राजेंद्र राणा के प्रयास लाए रंग, स्थानीय जनता ने किया धन्यवाद

Spread with love

सुजानपुर। आजादी के बाद पहली बार सड़क सुविधा मिलने से सुजानपुर के घाला गांव के वासी गदगद हैं। हालांकि घाला गांव को अभी थड़ा चकरियाणा से नलाही वाया घाला, जगेहड़ी कच्ची सड़क से जोड़ा गया है। इस सड़क का भूमिपूजन कुछ समय पहले स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा ने किया था। लगातार प्रयास करते हुए राणा ने इस सड़क का निर्माण कार्य भी शुरु करवाकर अब घाला गांव को सड़क से जोड़ा है।

आजादी के बाद पहली बार सड़क सुविधा मिलने से इस क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है। विधायक राणा ने इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में भी डाला है ताकि यह सड़क जल्दी पक्की हो सके। काले पानी के नाम से जाने जाना वाला यह गांव अब सड़क सुविधा से जुड़ चुका है।

स्थानीय प्रधान धनी राम डोगरा, प्रधान किशोरी लाल, बूथ अध्यक्ष कैप्टन दिलीप सिंह, सुबेदार रोशन लाल, सुखदेव, अशोक कुमार, नरेश कुमार, रमेश राणा, रोशन लाल, ध्यान सिंह, विजय कुमार, डॉ मस्त राम, अशोक कुमार, सुखदेव, पूर्व बीडीसी हरि कृष्ण आदि स्थानीय नागरिकों ने राणा का घाला गांव को सड़क सुविधा से जोडऩे के लिए आभार व धन्यवाद प्रकट किया है।

इस अवसर पर राणा ने कहा कि जनता का संतोष व सुकून उनके जीवन का मकसद रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रतिनिधियों का चुनाव जनता सेवा और श्रद्धा के मकसद से करती है। इसलिए हर स्तर के प्रतिनिधि इसे अपना फर्ज समझ कर जनता की हर संभव सेवा और सहायता करें। ग्राम पंचायत जोल लम्बरी का घाला गांव काले पानी के नाम से जाना जाता था।

सड़क सुविधा न होने के कारण यहां लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती थी। इस अवसर पर राणा ने सराय भवन के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। राणा ने कहा कि लगातार बीजेपी सरकार महंगाई बढ़ाने व जनता को महंगाई का जहर देने में लगी है।

देश और प्रदेश के निर्माण में मजदूर के खून-पसीने की सबसे बड़ी भूमिका रही है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर रसोई गैस का सिलेंडर 100 रुपए और महंगा करके बीजेपी ने मजदूर को महंगाई की बधाई दी है। पत्थर दिल हो चुकी सरकार महंगाई के चाबुक से हर वर्ग की खाल उधेडऩे पर आमादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: