शिमला। राजधानी के विक्ट्री टनल में प्रदेश सरकार ने एक्स्ट्रा सिंगल लेन सड़क बनाने का प्लान तैयार कर लिया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह काम शुरू किया जा रहा है। लगभग 25 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क से शहर में जाम की परेशानी खत्म होगी।
इस सड़क को बनाने का जिम्मा एचपीआरआईडीसी को दिया गया है, जो कि ढली टनल का निर्माण कार्य भी कर रही है। तकरीबन 150 मीटर लंबी बनने वाली इस सड़क का काम इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा।
विक्ट्री टनल के पास रेलवे की जमीन पर यह सड़क बनेगी। इसके लिए रेलवे प्रशासन से बात हो गई है। जमीन के बदले रेलवे को 1.25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। एनओसी मिलते ही काम शुरू होगा।
विक्ट्री टनल चौक से पुराना बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार और विधानसभा के लिए गाड़ियां जाती हैं। लक्कड़ बाजार जाने के लिए विधानसभा और पुराना बस स्टैंड की ओर जाने वाली गाड़ियों को रोका जाता है, जिस वजह से लंबा जाम लोगों को परेशान करता है।
सिंगल लेन सड़क बनने से यह गाड़ियां चौक नहीं जाएंगी बल्कि सीधे इस सड़क से बस स्टैंड पहुंचेगी।
नगर निगम कमिश्नर आशीष कोहली ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में कई सालों से जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। इस रूट पर सबसे ज्यादा जाम लगता है।
सड़क निर्माण के बाद काफी हद तक लोगों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिलर पर बनने वाली यह सिंगल लेन सड़क रेलवे के मंजूरी का इंतजार कर रही थी। अब काम में तेजी लाई जाएगी।