शिमला ग्रामीण में खेल महाकुंभ का समापन, कांग्रेस् प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की शिरकत, रोजगार मेलों का आयोजन करेंगे विक्रमादित्य सिंह

Spread with love

शिमला। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा खेल महाकुंभ का पिछले 1 सप्ताह से आयोजन किया जा रहा था जिसमें युवाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता वहीं महिलाओं के लिए रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद रहीं और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

शिमला ग्रामीण की इस खेल प्रतियोगिता में रासाकसी में 260 महिला टीमें और 257 क्रिकेट की टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट में पहला स्थान घनाहट्टी ने और दूसरा भराड़ा ने जबकि महिला रासाकसी में गड़ावग ने पहला व पाहल ने दूसरा स्थान लिया।

विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागी टीमों को पांच पांच हजार की नकद राशि भी प्रदान की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने युवाओ से स्वस्थ रहने और खेलों को अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि उन्हें नशे से दूर रहते हुए विकास कार्यो में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में यह खेल उत्सव इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके आयोजन के लिए हिमाचल स्पोर्ट्स कल्चर एंड एनवायरमेंट एसोसिएशन का यह प्रयास सराहनीय है।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव क्षेत्र आज तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।उन्होंने इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह को देते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य उन्होंने शुरू किए थे आज विक्रमादित्य सिंह उन्हें बड़ी ततपरता से आगे बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे बीच अब वीरभद्र सिंह नहीं हैं पर उनके आदर्श, उनका मार्गदर्शन आज भी हमारे पास है।उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की सोच को आगे बढ़ना, प्रदेश में लोगों के दुखदर्द को दूर करना ही अब उनका उद्देश्य है और विक्रमादित्य सिंह इस कार्य को बखूबी निभा रहे हैं।

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस समारोह में उपस्थित नेताओं व लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका मकसद लोगों की सेवा करना है और आपसी मेलजोल को मजबूत करने का है। उन्होंने कहा कि इस खेल आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ते नशे के प्रति सचेत करते हुए उन्हें इस बुराई से दूर रखना है।

विक्रमादित्य सिंह ने उपस्थित जन समहू का इस आयोजन को अपना भारी समर्थन देने के लिये आभार व्यक्त किया।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के लिए जल्द ही रोजगार मेलों का आयोजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: