शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने गत देर सांय शोघी बैरियर का निरीक्षण किया और वाहनों की आवाजाही, निरीक्षण एवं जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि विधानसभा चुनाव का सफल निष्पादन हो सके।
इस अवसर पर उन्होंने चुनाव से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।