टूटू में रोज लगने वाले जाम पर आंदोलन की चेतावनी

Spread with love

शिमला नागरिक सभा ने टूटू क्षेत्र के लोअर टूटू व विजयनगर में हर रोज़ भारी ट्रैफिक जाम पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सभा ने चेतावनी दी है कि अगर जनता को जाम से मुक्ति न मिली तो नागरिक सभा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी व प्रदर्शन करेगी।

नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व सचिव कपिल शर्मा ने कहा है कि पिछले एक महीने से टूटू क्षेत्र में हर रोज़ जनता को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। रोज़ सुबह-शाम एक घण्टे से ज्यादा जाम से जनता भारी परेशानी में है।

इस से कार्यालयों को सुबह जाने वाले कर्मचारी हर रोज़ डयूटी पर बिलम्ब से पहुंच रहे हैं। वे शाम को भी घर लेट पहुंच रहे हैं। इस से दुकानदारों के कारोबार पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। भारी जाम से इस क्षेत्र में जनता को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी काफी परेशानी में हैं।

उन्होंने कहा कि इस ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण बार-बार टूटू,लोअर टूटू व विजयनगर सड़क को खोदना है। पिछले एक वर्ष में यह सड़क कई बार खोदी जा चुकी है जिसके परिणामस्वरूप हर रोज़ ट्रैफिक जाम आम बात हो गयी है।

पिछले एक वर्ष में सड़क को कई बार खोदा गया है परन्तु इसे उखाड़ने के बाद कभी भी पक्का नहीं किया गया। इस बात की जांच होनी चाहिए कि यह सड़क क्यों पक्की नहीं की जा रही है।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि अगर ट्रैफिक जाम से निजात न मिली व उक्त सड़क को पक्का न किया गया तो नागरिक सभा इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी व प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: