शिमला। त्रिपुरा में सीपीआईएम के कार्यालयों पर हमले व आगजनी की घटनाओं व कार्यकर्ताओं पर हो रहे बर्बर हमले की निंदा करती है।
बीजेपी के द्वारा पूरे देश में इस तरह के दंगे फसाद कराए जाते हैं ताकि उनकी विफलताएं लोगे के सामने ना आएं। बीजेपी पूरे देश में और त्रिपुरा में भी लोगो की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में विफल रही है।
बीजेपी के द्वारा जो निजीकरण की नीति को अपनाया गया है जिसके कारण आम जनता की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है। इन नीतियों को लागू करने से अमीर और अमीर हो रहा है गरीब और ज्यादा गरीब हो रहा है ।
बीजेपी सारी संपतियों को बेच रही है। जब लोग बीजेपी की इन नीतियों का विरोध करते हैं तो उनके उपर हमले किए जाते हैं या जूठे केस दर्ज किए जाते हैं।
बीजेपी इस पूरे लोकतंत्र खत्म कर रही है। बीजेपी त्रिपुरा में भी और अन्य राज्य में जहा सत्ता में है, लोगों को प्रताड़ित कर रही है।
आज महंगाई , पेट्रोल डीजल, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जब आम जनता इन मुद्दों पर आंदोलन करती है तो उनको बीजेपी के गुंडों द्वार निशाना बनाया जाता है।
लेकिन इस तरह से जनता के आंदोलन को नहीं कुचल सकते। लोकतंत्र व सविधान को बचाने के लिए सभी लोगो को एकजुट होने की जरूरत है और इस तरह की तानाशाहा सरकार को उखाड़ फेंकना है।