नेरवा, नोबिता सूद। उपमंडल चौपाल के धबास-सरांह मार्ग पर धबास से लगभग 10 किमी दूर गोरूवा गाँव के समीप एक बोलेरो पिंकअप गाड़ी नंबर एस पी 63ए- 4362 दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें सवार तीन लोगो को हल्की चोटें आई है।
यह हादसा शुक्रवार करीब चार बजे शाम हुआ । सड़क के साथ पेड़ में टकराने के बाद गाडी रूक गई अन्यथा अनहोनी हो सकती थी। प्राप्त जानकारी अनुसार गाड़ी में सवार केसर सिंह निवासी गांव ढकौना, केवल राम निवासी ग्राम क्यारी नाला तथा नारायण सिंह निवासी गांव डिमो, पंचायत सरांह तहसील चौपाल को हल्की चोटें आई हैं।
ग्रामीणों ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल चौपाल पहुँचाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि मामले में जांच की जा रही है।