हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घण्डल में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन 30 अप्रैल को

Spread with love

शिमला। रोटरी शिमला मिडटाउन व उसके सहयोगी क्लब रोट्रेक्ट क्लब ऑफ एच् पी एन एल यु द्वारा सयुंक्त रूप से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन 30 अप्रैल शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घण्डल में किया जा रहा है ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर निष्ठा जसवाल कुलपति एच् पी ए एल यु के करकमलों द्वारा किया जाएगा।

रोटरी शिमला मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन जे के पाठक ने सूचित करवाया कि इस कार्यक्रम में इंदिरा ग़ांधी मेडिकल कॉलेज (आई जी एम सी) से विभिन विभागों के विशेषयज्ञ डॉक्टर जैसे कि गैस्ट्रो , ईएनटी , डेंटल, जनरल मेडिसिन, गायनी, स्किन व चाइल्ड विशेषयज्ञ डॉक्टर्स अपनी चिकित्सा सेवायें देकर लोगो का मुफ़्त चिकित्सा निरीक्षण करेंगे।

साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घण्डल व आस पास के गांव के सभी स्थानीयों लोगों बजुर्गों, बच्चों,।महिलाओ से अपील की है कि वह इस फ्री हेल्थ चेकअप का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं तथा अपना मुफ्त चिकित्सा निरीक्षण करवाएं।

कार्यक्रम में विशेषयज्ञ डॉक्टर के अलावा हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कर्मचारी, रोटरी शिमला मिडटाउन व रोट्रेक्ट क्लब एच पी एन एल यू के सदस्य विशेष रूप से लोगो को सेवाएं देने तथा किसी भी तरह की जानकारी के लिए उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: