संविधान दिवस पर सुंदरनगर में भाजपा ने किया कार्यक्रम, डॉ भीमराव अंबेडकर को अर्पित की श्रद्धांजलि

Spread with love

सुंदरनगर। संविधान दिवस के अवसर पर भाजपा सुंदरनगर जिला कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हीरा लाल ने की और इस अवसर पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया गया।

इस अवसर पर सुन्दरनगर से विधायक राकेश जमवाल, नाचन से विधायक विनोद कुमार, सरकाघाट से विधायक दलीप ठाकुर, करसोग से विधायक दीपराज, धर्मपुर से प्रत्याशी रजत ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा, “संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतांत्रिक ढांचे और विकास का आधार है। डॉ अंबेडकर के विचार और उनका योगदान सदैव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि संविधान दिवस को पूरे वर्ष “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” अभियान के रूप में मनाया जाएगा, जिससे संविधान में निहित मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और डॉ अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

राकेश जमवाल ने संगठनात्मक बैठक के अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन महापर्व तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि भाजपा ने 52 दिनों में देशभर में 11.50 करोड़ साधारण सदस्य बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसमें अभी चार राज्य शामिल नहीं हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अथक प्रयासों से प्रदेश में 16 लाख प्राथमिक सदस्य बनाए जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान भी तेजी से चल रहा है, जिसके तहत अब तक 16,000 सक्रिय सदस्य बनाए जा चुके हैं।

25 नवंबर को सक्रिय सदस्यों की दूसरी सूची प्रकाशित की जाएगी और 30 नवंबर तक यह अभियान पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बूथ समितियों के गठन का कार्य भी जोरों पर है।

प्रदेशभर में 7,990 बूथों पर समितियां बनाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ता सक्रियता से कर रहे हैं। यह प्रयास ग्राउंड जीरो पर भाजपा के सशक्त संगठन को खड़ा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: