कोरोना: पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में सामने आए 64 नए मामले, जिला सोलन अब प्रदेश में दूसरे स्थान पर, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट

Spread with love

शिमला। हिमाचल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। कल प्रदेश में 64 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं।

इसमें सिर्फ सोलन जिला केबीबीएन क्षेत्र से ही 26 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है।

वहीं नाहन से भी कल 26 मामले सामने आने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

जिला कांगड़ा से 5, जिला ऊना से 4 और हमीरपुर जिला से 2 मामले रिपोर्ट हुए हैं। वहीं जिला मंडी से भी 1 मामला सामने आया है।

जिला सिरमौर के नाहन में कल 26 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

जिला में 171 मामले जिनमें 170 नए और 1 फॉलोअप सैंपल शामिल थे, जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से 1 फॉलोअप मामले की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 1 मामला इनकनकलुसीव रहा।

169 सैम्पल्स में से 26 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

इन 26 मामलों की उम्र 2 साल से लेकर 57 साल के बीच है और इनमें 2 बच्चे (2 साल और 5 साल), 9 महिलाएं व 15 युवक/पुरुष शामिल हैं तथा सभी गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन के निवासी हैं।

सोलन के बीबीएन क्षेत्र में कल भी 25 मामले सामने आए हैं। इसमें एक डॉक्टर, उत्तर प्रदेश से लौटे 10 लोग, 3 लोग बिल्लनवाली बद्दी, 4 लोग फेज 2, 1 व्यक्ति सुराजमाजरा बद्दी और 2 लोग कड़ुआना में पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिला कांगड़ा में कल कोविड-19 के पांच नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से चार लोग परौर में संस्थागत अवरोध में थे और इनकी दिल्ली व गुजरात की ट्रेवल हिस्ट्री थी।

वहीं एक 25 वर्ष का आर्मी का व्यक्ति, जो पहाड़ा से संबंध रखता है, वह भी कोरोना पॉजिटिव आया है। उसकी 11 जुलाई की हैदराबाद की ट्रेवल हिस्ट्री है।

जिला मंडी में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 1521 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले अब 436 हो गए हैं।

अभी तक 1059 लोग कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश से 15 लोग बाहर चले गए हैं और 9 लोगों का इस बीमारी के कारण निधन हुआ है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा से सामने आए हैं। यहाँ कुल 334 कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 38 है। यहाँ 292 लोग ठीक हुए हैं और दो की मौत हुई है। वहीं दो लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर अब सोलन जिला है जहाँ कुल मामले 332 और सक्रिय केस 196 हैं। जिला में 130 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि 6 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

ऊना जिला में अभी तक 162 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 123 लोग ठीक हो चुके हैं और 39 सक्रिय मामले हैं।

हमीरपुर जिला में भी अभी तक 281 मामले पाए गए हैं। यहाँ सक्रिय मामले 11 हैं। 267 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।

चम्बा जिला में 78 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 21 सक्रिय मामले हैं जबकि 56 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहाँ एक कोरोना पॉजिटिव की मौत अन्य कारण से हुई है।

जिला बिलासपुर में आज तक 63 कोरोना पॉजिटिव के मामले रिपोर्ट हुए हैं । यहाँ 16 सक्रिय मामले हैं और 47 लोग बीमारी को अलविदा कह चुके हैं।

मंडी जिला में भी 48 मामले ही रिपोर्ट हुए हैं। 10 सक्रिय मामले हैं, 36 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

शिमला जिला में आज तक 71 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 25 सक्रिय मामले हैं, 43 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 व्यक्तियों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है। यहाँ भी एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत अन्य कारण से हुई है।

जिला सिरमौर में 89 केस सामने आए हैं। 49 सक्रिय मामले हैं। 7 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं और 33 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

वहीं जिला कुल्लू में अभी तक 20 मामले सामने आए हैं। 7 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 13 अभी उपचाराधीन हैं।

जिला किन्नौर से 39 मामले सामने आए हैं। 18 सक्रिय मामले हैं जबकि 21 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

जिला लाहौल व स्पिति से 4 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहाँ कोई सक्रिय मामला नहीं है और चारों लोग स्वस्थ हो गए हैं।

प्रदेश में आज तक 115298 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 113621 लोग नेगेटिव पाए गए हैं।

1521 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं । 436 सक्रिय मामले हैं, 15 लोग प्रदेश से बाहर चले गए है और 9 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: