शिमला । ग्राम पंचायत कोहलू जुब्बड़ के कुफ़टू गावं में सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विभाग के कलाकारों ने नाटकों व गीत संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति को मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की ।
स्थानीय वार्ड कटल्ली के वार्ड सदस्य देवेंदर कश्यप ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रम होने से ग्रामीण लोगों में अपने हितों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के लोग सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लें पाएंगे ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय युवक मण्डल, महिला मण्डल व स्वंय सहायता समूहों के सदस्यों के अतिरिक्त ग्रामवासियों ने भाग लिया ।