बद्दी। पुलिस अधीक्षक बद्दी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में मोहित चावला पुलिस अधीक्षक बद्दी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व बद्दी, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी व नालागढ़ तथा समस्त थाना प्रभारी व प्रभारी पुलिस चौकी ने भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का अवलोकन करके अन्वेषणाधीन मुकदमों की तफ्तीश शीघ्र अतिशीघ्र पुरी करने, अपने अपने क्षेत्राधिकार में गश्त बढ़ाने तथा यातायात व्यवस्था सम्बन्धित जरूरी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक बद्दी ने सभी प्रयवेक्ष्ण अधिकारियों और थाना प्रभारियों को समय समय पर स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने बारे भी आदेश दिए।