बद्दी। कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में मोहित चावला पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा पुलिस जिला बद्दी के सभी सीसीटीएनएस नोडलों को प्रशंनीय पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की गई।
पुलिस जिला बद्दी ने डा साहिल अरोड़ा जिला सीसीटीएनएस नोडल अधिकारी बद्दी की अगुवाई में राज्य में अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) रैंकिंग में पिछली तिमाही के मुकाबले ग्यारवें स्थान से लंबी छलांग लगा कर 2022 की पहली तिमाही में प्रथम स्थान हासिल किया है।
बद्दी पुलिस ने पहली बार सीसीटीएनएस रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त महिला पुलिस थाना बद्दी ने भी राज्य के सभी महिला थानों में से दूसरा स्थान हासिल किया है।