स्नेल से हाटकोटी सड़क का कार्य शीघ्र होगा शुरू

Spread with love

शिमला।मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश व जुब्बल- नावर- कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा ने विशेष कार्यक्रम “ग्राम सभा से विधानसभा“ के तहत जुब्बल क्षेत्र के अंटी, झाल्टा व गिलटाड़ी पंचायतों का दौरा कर पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों की जन समस्याएं सुनी।

ग्राम पंचायत अंटी में जन समस्याओं को सुनने के उपरांत मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कहा कि स्नेल से हाटकोटी सड़क के लिये 93 करोड़ आवंटन किया गया है, जिसका कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।

साथ ही साथ ठियोग-हाटकोटी सड़क में बन रहे पुल 6 महीने में लगभग तैयार हो जाएंगे, जिस पर लगभग 29 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। ठियोग-हाटकोटी सड़क सुरक्षा के लिए लगभग 32 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है तथा अन्य कार्यों के लिए 12 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हाटकोटी मंदिर के हाईटेक लाइटो, पार्क के सौंदर्यीकरण व पार्किंग तथा माता रानी दरबार के दो गेट के लिये 4.5 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई एक आदर्श विधानसभा बनाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि खड़ापत्थर में नेशनल हाइवे का सब डीविजन बनने की मंजूरी प्रदान की जा चुकी हैं, जिसका जल्द ही टेंडर आवंटन कर अप्रैल माह में कार्य शुरू किया जाएगा।
नरेंद्र बरागटा ने कहा है कि पराला मंडी में 100 करोड़ की लागत से आधुनिक तकनीक युक्त प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के बागवानों को लाभ प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें और जनता के कार्य मे कोई कोताही न बरतें ताकि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण भी क्षेत्र में विकास की धारा नहीं रुकी तथा क्षेत्र में करोड़ों के शिलान्यास व उद्घाटन किए गए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बागवानों के उत्थान के लिए बहुत सारी मंडिया स्थापित की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किए गए शिलान्यासों का निरीक्षण किया जाएगा ताकि विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: