स्लोगन राइटिंग में उर्वशी रही प्रथम

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग कंपटीशन करवाया गया, जिसमें 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता में जूनियर सेक्शन में छठी कक्षा की गौरी ममटा प्रथम स्थान व आठवीं कक्षा की दीशु ठाकुर द्वितीय स्थान पर रही रहे। सीनियर सेक्शन में जमा दो कक्षा का हपीन्दर प्रथम और + 1 कक्षा की महक द्वितीय स्थान पर रही।

पेंटिंग कंपटीशन में जूनियर सेक्शन में आठवीं कक्षा के वास्तव जिंटा ने प्रथम स्थान तथा सातवीं कक्षा की शिवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर सेक्शन में +1कक्षा के आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्लोगन राइटिंग में सीनियर सेक्शन में जमा दो कक्षा की छात्रा उर्वशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जूनियर सेक्शन में आठवीं कक्षा की शगुन प्रथम स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में भारत स्काउट एंड गाइड, एनएसएस, एनसीसी, इको क्लब के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य वीरेंदर नेगी, आकाश दीप, सतपाल नेगी, दिनेश शर्मा, कमल शर्मा, दीप राम शर्मा, अनिल चौहान, विक्रान्त शर्मा, मदन चोहान, अशोक नेगी, रितु शर्मा, अनंतराम, अनिल शर्मा व अर्चना डोगरा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: