एसजेवीएन ने 500 मेगावाट सौर परियोजना के लिए जीयूवीएनएल से आशय पत्र किया प्राप्‍त

Spread with love

शिमला। एसजेवीएन के नवीकरणीय निकाय एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) को जीयूवीएनएल चरण-XXI में 500 मेगावाट सौर परियोजना के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) से आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है।

गीता कपूर ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से बिल्ड ओन एंड ऑपरेट (बीओओ) आधार पर 2.54 रुपए/यूनिट के टैरिफ पर 500 मेगावाट (100 मेगावाट + 400 मेगावाट ग्रीन शू) परियोजना हासिल की है, जिसके लिए ई-आरए को जीयूवीएनएल द्वारा 25 जनवरी को आयोजित किया गया।

गीता कपूर ने आगे बताया कि इस परियोजना के निर्माण और विकास की अनुमानित लागत 2700 करोड़ रुपए है। यह परियोजना खावड़ा में जीआईपीसीएल सोलर पार्क में विकसित की जानी है। ग्रीन-शू विकल्प एक ऐसी व्‍यवस्‍था है जिसमें सफल बोली लगाने वाली कार्यान्वयन एजेंसियों को आरएफएस के अंतर्गत समान नियमों एवं शर्तों पर अतिरिक्त क्षमता प्रदान करती हैं।

जीईआरसी द्वारा टैरिफ को अपनाने के पश्‍चात जीयूवीएनएल के साथ विद्युत खरीद करार को निष्पादित किया जाएगा। यह परियोजना पीपीए पर हस्ताक्षर करने की तिथि से 18 माह की अवधि अर्थात नवंबर 2025 तक कमीशन की जाएगी।

इस परियोजना की कमीशनिंग के पश्‍चात प्रथम वर्ष में 1271.07 मिलियन यूनिट विद्युत उत्‍पादन होने की संभावना है और 25 वर्षों की अवधि में अनुमानित संचयी ऊर्जा उत्पादन लगभग 29245.40 मिलियन यूनिट होगा। इस परियोजना की कमीशनिंग से 1433025 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी होने की संभावना है और यह कार्बन उत्सर्जन में कमी के भारत सरकार के मिशन में योगदान देगा।

कंपनी वर्ष 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट के अपने साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तीव्रता से प्रगति पर है। यह साझा विजन वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा संसाधनों से 50% ऊर्जा उत्‍पादन करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: