शिमला से सिरमौर का 17 साल का लड़का लापता, जानकारी मिलने पर करें इन नम्बरों पर फोन

Spread with love

शिमला। शिमला से सिरमौर का एक लड़का लापता हो गया है। अभिषेक पुत्र वीर सिंह निवासी वीपीओ बाली कोटि, तह शिलाई, जिला सिरमौर का रहने वाला, शिमला से अचानक लापता हो गया है।

पुलिस के अनुसार इस युवक की उम्र 17 साल है। उसे आखिरी बार 29 अप्रैल को सुबह करीब 9:30 बजे रानी ग्राउंड, कसुम्पटी के पास देखा गया था।

उसने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ग्रे ट्राउजर पहन रखा था। शिमला पुलिस ने आग्रह किया है कि लड़के के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर छोटा शिमला थाने के एसएचओ को इन नम्बरों पर सम्पर्क करें।

8894728015 और 01772620954।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: