राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच में हेड बॉय एवं हेड गर्ल का हुआ चुनाव, सुजल सिसोदिया हेड बॉय तथा शगुन नागटा बनी हेड गर्ल

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच में बर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए हेड बॉय एवं हेड गर्ल का चुनाव लोकतान्त्रिक प्रक्रिया द्वारा किया गया। चुनाव में 176 छात्रों ने बैलेट पेपर के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए स्कूल में दो पोलिंग बूथ का निर्माण किया गया था। पोलिंग बूथ संख्या एक में छठी से आठवीं एवं पोलिंग बूथ संख्या दो में नवीं से बाहरवीं कक्षा तक के छात्र मतदाताओं ने मतदान किया।

राजनितिक शास्त्र के प्रवक्ता राजेंद्र सिंह राठौर ने रिटर्निंग अफसर की भूमिका निभाते हुए परिणाम घोषित किये।

सुजल सिसोदिया को हेड बॉय तथा शगुन नागटा को हेड गर्ल चुना गया। राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्कूल में इस तरह के चुनाव करवाने का मकसद छात्रों को लोकतान्त्रिक प्रणाली के विषय में जानकारी प्रदान करने के साथ साथ उनमें नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: