शिमला के मंदिरों की बनेगी वेबसाइट

Spread with love

मंदिर से संबंधित हर प्रकार की जानकारी हासिल करने में मिलेगी सुविधा

शिमला। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को यहाँ शिमला जिला के मंदिरों की वेबसाइट निर्माण के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि समकालीन परिस्थितियों के मध्यनजर शिमला जिला के मंदिरों की एक श्रेष्ठ वेबसाइट का निर्माण किया जाएगा।
वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर से संबंधित हर प्रकार की जानकारी हासिल करने में सुविधा मिलेगी। ऑनलाइन माध्यम से ही श्रद्धालुओं को वास्तविक दर्शन करने की सुविधा, भंडारा स्लॉट बुकिंग की सुविधा, चंदा, लाइव आरती दर्शन, सराय बुकिंग आदि जैसी सुविधा भी उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में शिमला के तीन मंदिरों को वेबसाइट में शामिल किया जाएगा जिसमें माता तारा देवी मंदिर, संकटमोचन मंदिर एवं जाखू मंदिर को शामिल किया जाएगा। इसके पश्चात जिला के अन्य मंदिरों को भी वेबसाइट में शामिल किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि वेबसाइट निर्माण से मंदिरों में जहां पारदर्शिता बनेगी वही श्रद्धालुओं को हर प्रकार की जानकारी भी हासिल होगी।

वेबसाइट के माध्यम से लोगों को मंदिर का इतिहास, संस्कृति, मैप, फोटोग्राफ्स एवं आरती की समय सारणी आदि की जानकारी भी मिलेगी।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों को वेबसाइट निर्माण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह इन मंदिरों का दौरा कर सारी जानकारी हासिल कर लें तथा जल्द से जल्द मसौदा तैयार कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: