नेरवा, नोविता सूद। विद्युत् उपमंडल नेरवा ने पुराने बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है ।
विद्युत् उप मंडल नेरवा का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे सहायक अभियंता विद्युत् उपमंडल कुपवी सत्यपाल ने इन उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि 25 दिसंबर तक बिजली के बकाया बिलों का भुगतान कर दें अन्यथा विभाग द्वारा एक तरफ़ा करवाई करते हुए बिना किसी सूचना अथवा नोटिस के बिजली काट दी जाएगी ।
बता दें कि विद्युत् उप मंडल नेरवा के तहत सैंकड़ों ऐसे विद्युत् उपभोक्ता है जोकि लम्बे समय से बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे है । अब बिजली बोर्ड ने ऐसे उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है ।
सहायक अभियंता सत्यपाल ने कहा कि इन उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए है, इसके बावजूद भी यदि दोषी उपभोक्ता निर्धारित अवधि के भीतर बिल जमा नहीं करवाते है तो उनकी बिजली बिना किसी अन्य नोटिस अथवा पूर्व सूचना के काट दी जाएगी।