सेपू-बड़ी खाने हिमाचल आ रहे पीएम, आपदा में उनके मुंह से नहीं निकली उफ्फ तक : संजय अवस्थी

Spread with love

शिमला। हिमाचल की जनता को गुमराह करने के लिए पीएम मोदी एक बार फिर आने वाले हैं। पीएम मोदी को सिर्फ चुनाव के समय ही हिमाचल की याद आती है बाकी न तो उन्हें दुख के समय हिमाचल की याद आती है और न ही प्राकृतिक आपदा के समय। अब जब सत्ता डगमगाने लगी तो उन्हें एक बार फिर हिमाचल की याद आने लगी है।

पीएम मोदी के दौरे से पहले, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 10 वर्ष पहले जो वायदे किए थे उनका क्या हुआ। आज न तो पीएम मोदी उन वादों की बात करते हैं और न ही किसानों की आय दोगुनी करनी की।

आज न तो हवाई चप्पल वालों को जहाज में बिठाने की हो रही और न सेब को स्पेशल कैटेगरी में लाने की। इसके अलावा न ही सेब को ड्रोन के माध्यम से मंडी तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं।

अवस्थी ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह करने की बात करते हैं। जो इस बार होने वाला नहीं है। इस बार प्रदेश की जनता उनसे दस वर्ष का हिसाब मांगेगी।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब हिमाचल आते हैं तो इसे दूसरा घर कहते हैं लेकिन जब वे देश के किसी दूसरे राज्यों में जाते हैं तो वहां के हो जाते हैं। ऐसे में कोई कैसे उनकी बातों पर भरोसा कर सकता है।

अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में सदी की सबसे बड़ी त्रासदी आई। जिससे प्रदेश को 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ 551 लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा लेकिन पीएम मोदी के मुंह से एक बार उफ्फ तक नहीं निकली।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बार पीएम मोदी के पास आर्थिक सहयोग करने और राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करते रहे लेकिन पीएम मोदी ने एक रुपए का भी सहयोग नहीं किया। यही आपदा अगर उतराखंड और गुजरात में आई होती जहां भाजपा की सरकार है तो पीएम दिल खोलकर अपना खजाना उड़ाते।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल में सेपू बड़ी और बदाना खाने आते हैं, यहां की भोली भाली जनता को चिकनी- चुपनी बातों से गुमराह करने आते हैं। लेकिन इस बार लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं बल्कि इसका करारा जवाब देने वाले हैं।

पीएम मोदी पैसे का आबंटन आपदा प्रभावित राज्य हिमाचल को देने के लिए नहीं बल्कि चुनी हुई सरकार के विधायकों की खरीद -फरोख्त के लिए खर्च करते हैं।

अवस्थी ने कहा कि पीएम मोदी ने हिमाचल के सबसे बड़े उद्योग सेब को स्पेशल कैटेगरी में लाने और इम्पोर्ट ड्यूटी सौ फिसदी करने का वादा किया था लेकिन आज उसे भी 70 फीसदी से घटाकर 50 फ़ीसदी कर दिया है।

इसके अलावा विश्व के 44 देशों से सेब का आयात कर अपने मित्रों अडानी- अंबानी को दूसरे देशों से बैकडोर लाभ पहुंचा रहे हैं। जो इनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 69 NH बनाने की बात कही थी आज हालत यह है कि जो फोरलेन बनाए हैं वह भी प्राकृतिक आपदा में टूट गए।

अवस्थी ने कहा कि इस बार पीएम मोदी के जुमले कामयाब नहीं होने वाले हैं क्योंकि प्रदेश की जनता के साथ साथ देश के मतदाताओं ने मोदी को सत्ता से बेदखल करने का मूड बना दिया है।

4 जून को इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है जिसकी बौखलाहट पीएम मोदी और उनकी टीम में साफ दिखाई दे रही है। पीएम मोदी इस बार जितना भी जतन कर लें वे अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: