शिमला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्वर मंजरी’ का आयोजन किया गया। है।
जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ामैदान, शिमला के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश की उच्च संस्कृति व परम्पराएं हैं लेकिन, यहां का लोक संगीत, नाट्य, नृत्य भी उतना ही उन्नत है।
उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि ललित कला महाविद्यालय इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य इन कलाकारों को प्रोत्साहित करना है।
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बरोवालिया, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पी एस.राणा, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस मौके पर, कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।