ठियोग की रिड्ज डाईम डैरेल ने मुंबई के अँधेरी वेस्ट स्थित मुक्तिधाम में सम्मान समारोह किया आयोजित

Spread with love

नेरवा, नोबिता सूद। जिला शिमला के ठियोग क्षेत्र की कलाकार रिड्ज डाईम डैरेल ने मुंबई के अँधेरी वेस्ट स्थित मुक्तिधाम में एक सम्मान समारोह में फ़िल्मी हस्तियों का जमावड़ा एकत्रित कर इसे अपनी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बना डाला।

रिड्ज ने यह समारोह अपने ऑनलाइन शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती के एक हजार सफल एपिसोड पूरे होने एक उपलक्ष में आयोजित किया। कार्यक्रम को डी कुशाल भाई, एरम फरीदी और डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रायोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी, कॉर्पोरेट रणनीतिकार एवं एशिया शिपिंग इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के कंट्री हेड डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध हिंदी व पंजाबी अभिनेता यशपाल शर्मा तथा 1990 के दशक की दूरदर्शन फंतासी टेलीविज़न श्रृंखला चंदरकानाता में क्रूर सिंह का दमदार रोल निभाने वाले अखिलेन्द्र मिश्रा विशेषातिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बता दें कि रिड्ज जिला शिमला के ठियोग क्षेत्र से सम्बन्ध रखती हैं। वह पेशे से एक अभिनेत्री, गिटारवादक एवं गायिका हैं। रिड्ज ने मुंबई में कई संगीत कार्यक्रमों को अंजाम देने के आलावा हिंदी फीचर फिल्म “वो मेरी स्टूडेंट है” में भजन सम्राट अनूप जलोटा की स्टूडेंट की भूमिका निभाई है।

रिड्ज का टेलेंट उस समय सामने आया जब उन्होंने कोरोना काल में साल 2020 में लगातार 387 ऑन लाइन शो कर विश्व रिकॉर्ड बना डाला। रिड्ज ने द आरडीडी शो के बैनर तले कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती थीम के साथ महामारी के दौरान लोगों को प्रेरित करने के उद्देशय से शुरू किया था।

इस शो ने न केवल विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है बल्कि उनका नाम ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है। इसके लावा उन्हें ब्लिसफुल इंडिया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट से प्रतिष्ठित उत्कृष्टता पुरस्कार भी मिल चुका है।

अपने एक हजार ऑन लाइन शो के दौरान वह सुप्रसिद्ध बॉलीवुड हस्तियों, कलाकारों, संगीतकारों, लेखकों, समाजसेवकों का साक्षात्कार ले चुकी हैं।

मुख्यातिथि एवं विशेषतिथियों ने सिने जगत की मशहूर हस्तियों पद्मश्री अनुप जलोटा, अगम कुमार निगम, टीकू तलसानिया, गोविन्द नाम देव, जावेद अली, पवन कुमार शर्मा, रोहिताश गौर, जैकी श्रॉफ, राजेश पुरी, अनंत जोग, उपासना सिंह, रंजन कुमार सिंह, उर्वशी उपाध्याय, ऋषि त्यागी, दिलीप सेन, कृष्णा भारद्वाज, पंकज बैरी, चांद कृष्ण धर, नानक सिंह, नीरज भारद्वाज, राजेश बलवानी, रजनी आचार्य, मजूद थे।

मंजीत सिंह कोहली, हितेन तेजवानी, प्रेम सागर, सुदेश भोंसले, नवीन सैनी, गिरीश थापर, गिरीश विश्व, बंटी राठौर, शान, जसबीर जस्सी, पद्मश्री हंसराज हंस, रश्मि देसाई, रंजन कुमार सिंह, मनोज शर्मा, एरम फरीदी, निर्मल सिंह, संजय भाडली, अरविंदर सिंह इत्यादि 250 कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह का अनुभव साझा करते हुए रिड्ज ने कहा कि आज उसे एक हजार ऑन लाइन शो करने की सच्ची ख़ुशी महसूस हुई है। अपने इस कार्यक्रम में स्टार स्टडेड इवेंट फिल्म और टीवी उद्योग, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कॉर्पोरेट बिरादरी को पाकर वह बेहद खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: