रोटरी क्लब शिमला ने मनाया 65 वां स्थापना दिवस

Spread with love

शिमला। रोटरी क्लब शिमला ने होटल मरीना में अपना 65 वां स्थापना दिवस मनाया। इस समारोह में प्रेसिडेंट रोटेरियन अमित पाल सूद और उनकी टीम ने शपथ ग्रहण की।

इस समारोह में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह और शिमला शहरी विधानसभा से विधायक हरीश जनारथा बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर मौजूद रहे।

इसके साथ ही। रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर जोन 1 रोटेरियन सीए रोहित करोल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

वहीं इस समारोह में रोटेरियन अमित पाल के अलावा उनकी टीम जिसमें पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन मनु अग्रवाल ने वाइस प्रेसिडेंट, रोटेरियन इंजीनियर सौरव राज सूद ने प्रेसिडेंट इलेक्ट , रोटेरियन कमल बुटेल ने इममीडिट पास्ट प्रेसिडेंट, रोटेरियन करण बामबा ने सेक्रेटरी, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन सचिन वर्मा ने कोषाध्यक्ष,
रोटेरियन एडवोकेट शिल्पा सूद ने जॉइंट सेक्रेटरी, रोटेरियन सौरभ कपूर ने एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन अजीत बुटेल ने क्लब एडवाइजर,
पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन सीए राजीव सूद ने बतौर क्लब ट्रेनर डायरेक्टर की शपथ ली।

साथ ही पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन मनमोहन मनचंदा, रोटेरियन रवि लाल, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन पदम सूद, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉक्टर अजय सूद, रोटेरियन डॉ रामलाल शर्मा, रोटेरियन निखिल भागड़ा, रोटेरियन अर्जुन गोयल, रोटेरियन अनूप ठाकुर, रोटेरियन नवप्रीत सिंह, रोटेरियन वरुण बामबा ने भी इस समारोह में शपथ ग्रहण की।

बतौर सार्जेंट एट आर्म्स रोटेरियन नीरज सूद व रोटेरियन सुशील ठाकुर ने शपथ ग्रहण ली।

इस कार्यक्रम में प्रेसिडेंट अमित पाल सूद ने आने वाले वर्ष में किए जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह पूरे साल अपनी प्रेसिडेंटशिप में शिमला और उसके आसपास सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे।

इस समारोह के मुख्य अतिथि विक्रमादित्य सिंह और हरीश जनारथा ने भी रोटरी क्लब शिमला के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस समारोह में रोटरी क्लब शिमला के सदस्यों के अलावा शिमला के अन्य रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब के मेंबर्स ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: