शिमला। शिमला में हुई भारी तबाही के कारण जिन लोगों को अपने घर खाली करने पड़े और जो अब कृष्णा नगर के सामुदायिक केंद्र में रह रहे थे, उन्हें आज रोटरी क्लब शिमला ने रोटरी क्लॉथ बैंक से चार कार्टन कपड़े वितरित किए।
आज उन परिवारों से प्राप्त तत्काल अनुरोध के अनुसार रोटरी क्लब शिमला ने इस पुनीत काम को अंजाम दिया।
इसके साथ ही कृष्णा नगर के सामुदायिक भवन और अंबेडकर भवन में महिलाओं और बच्चों को अमन पुरी के सौजन्य से नए ऊनी स्वेटर और अंकित अग्रवाल के सौजन्य से चप्पलें भी वितरित की गईं।
इस मौके पर अध्यक्ष अमित पाल सूद, पीपी मनु अग्रवाल, अंकित अयान अग्रवाल और सचिव करण बाम्बा मौजूद रहे।