मंडी। विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली हिमाचल की टीम के कप्तान ऋषि धवन का मंडी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
बीते रविवार को कैप्टन ऋषि धवन की अगुवाई में हिमाचल ने फाइनल में पांच बार के चैंपियन रहे तमिलनाडु को 11 रन से हरा दिया था।
मंडी पहुंचने पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से ऋषि धवन का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
बता दें हिमाचल प्रदेश की टीम ने 36 साल बाद किसी बड़ी प्रतियोगिता को जीतने का सूखा खत्म किया था।
प्रदेश की टीम 1985 से रणजी ट्रॉफी में खेल रही है, तब से लेकर आज तक टीम ने कोई बड़ा खिताब नहीं जीता था, लेकिन बीते रविवार को राजस्थान के जयपुर क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल ने इतिहास रच दिया।