शिमला। स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को जिला में प्रभाव पूर्ण बनाने व व्यापकता प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा की तैयारियों संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
उन्होंने रथ यात्रा को चयनित कलस्टर पंचायतों से होकर गुजरने के लिए जल्द सूची तैयार करने के लिए समन्वय स्थापित कर जानकारी जुटाने के विभिन्न विभागों को निर्देश दिए।
यात्रा के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम पूर्ण राज्यत्व की यात्रा के इतिहास को दोहराए, इसके लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा।
उन्होंने सभी विभागों से 50 वर्ष की यात्रा की उपलब्धियां जल्द मुहैया करवाने के आदेश दिए ताकि स्वर्णिम रथ यात्रा में इस संबंध में विभिन्न कार्यक्रम प्रदर्शित किए जा सके।
उन्होंने जिला में स्वर्णिम रथ यात्रा की सफलता के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों, प्रत्येक स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों, युवक मंडलों, महिला मण्डलों एवं स्वयं सहायता समूहों से सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के दौरान लोक नृत्य, नुक्कड़-नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो 50 वर्ष के स्वर्णिम इतिहास को प्रदर्शित करेंगे। इसके अतिरिक्त चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वृत चित्र भी तैयार किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान स्थानीय क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व खेलों में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपने विचार सांझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने उपमण्डलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को इस संदर्भ में जल्द सूचनाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।